दोनो थाने के विवेचकों को किया अर्दली रूम, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के लिए दिए दिशा निर्देश
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
महराजगंज/फरेंदा। जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने आज फरेंदा सर्किल के फरेंदा और बृजमनगंज थाना के समस्त विवेचकों को अर्दली रूम किया । अर्दली रूम के दौरान एसपी द्वारा समस्त विवेचकों से लंबित विवेचनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली । उन्होंने कहा कि विवेचनाओं के निस्तारण की समीक्षा की गई। समीक्षा में अकारण विवेचनाओं को अभी तक लंबित रखने वाले विवेचकों पर सख्त नाराजगी जताई । उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अपराध की प्रकृति के अनुरूप सभी तथ्यों साक्ष्य एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करें, और विवेचना को मजबूती से निस्तारण करें । उन्होंने यह भी कहा कि मा. न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार की आपत्ति ना प्रकट की जाए और ना ही अभियुक्तों को किसी भी प्रकार का लाभ मिल सके । एसपी ने 6 माह से अधिक से लंबित विवेचनाओं को निस्तारण के लिए जोर देते हुए बोले कि वांछित अभियुक्त व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने, भूमि संबंधी विवादों का समाधान /थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारण करने एवं रात्रि में चौराहे /तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रोक लगाने तथा पिछले 10 वर्षों में चोरी लूट व अन्य अपराधी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि अवैध शराब व अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय - विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें । महिला संबंधित अपराधों पर उन्होंने कहा कि त्वरित गति से करवाई करें,ताकि महिलाओं को उचित न्याय मिल सके । पुलिस अधीक्षक ने फरेन्दा और बृजमनगंज थाना में घूम घूमकर निरीक्षण किया।
0 Comments