https://www.purvanchalrajya.com/

गाड़ी रोक छात्रों ने डी एम से लगाई गुहार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, पटना 

पटना/बेतिया। नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत साठी थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय भेड़िया रवा के दर्जनों छात्र छात्राओं ने बुधवार को सड़क पर बैठकर डीएम से गुहार लगाई। डीएम दिनेश कुमार राय भापट्टा में जन संवाद के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान बच्चे सड़क पर बैठ गए और विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था को लेकर उसमें सुधार की मांग की। डीएम ने वाहन को रोककर बच्चों की शिकायत सुनी विद्यालय के छात्र गुलरेज अख्तर व अन्य बच्चों ने बताया कि विद्यालय का शौचालय जर्जर हो गया है। विद्यालय के बच्चे बच्चियों शौचालय करने के लिए खेत में अथवा घर पर जाती है बच्चों ने शौचालय निर्माण के लिए विद्यालय को उपलब्ध राशि को गबन कर लेने का आरोप भी विद्यालय प्रशासन पर लगाया। वहीं शिक्षकों द्वारा विद्यालय में नहीं पढ़ने की बात भी कहीं बच्चों ने डीएम को एक लिखित शिकायत पत्र भी सोपे जिस पर डीएम दिनेश कुमार राय ने विद्यालय जांच का आश्वासन दिया ।इसके बाद बच्चों की घेराबंदी को पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों ने हटा दिया।

Post a Comment

0 Comments