पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर (ब्यूरो प्रभारी बीपी मिश्र)
गोरखपुर । बालस्थली स्कूल , इंडस्ट्रियल एरिया , महावीर पुरम में बुधवार को श्री कृष्णजन्माष्टमी मनाई गई। उत्साह वर्धक माहौल में बच्चों ने दही वाली मटकी भी फोड़ी। जिससे विद्यालय का वातावरण कृष्णमय हो गया । आज स्कूल में सारे बच्चे कन्हैया और राधा के परंपरागत पोशाक में सुसज्जित दिख रहे थे।आज विद्यालय में कन्हैया और राधा ही नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था, जैसे राधा और कृष्ण अपने बाल रूप में अवतरित हो गए हों । उसी रूप में उन्होंने नृत्य भी किया ।
बच्चों द्वारा ही गीता के श्लोकों पर आधारित कृष्ण अर्जुन संवाद का बहुत ही प्रभावी मंचन किया गया। उनकी संवाद अदायगी को देखकर बच्चों के माता - पिता और अभिवावक जन दंग रह गए। लंबे संवादों को भी बड़ी सरलता और सहजता से पेश करने की कला के सभी कायल हो गए।इस अवसर पर प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तवा ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं। शालिनी श्रीवास्तवा ने भगवान कृष्ण के जीवन संघर्ष से संबंधित बहुत सारी बातें बताईं। उन्होंने कहा कि कृष्ण एक कालजयी नायक हैं। जिन्होंने रणक्षेत्र में अर्जुन को माध्यम बनाकर पूरी मनुष्य जाति को हर परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर लेने की तरकीब बता दी।
आज हम उन्हीं की कहीं हुई बातों को गीता में पढ़ते हैं। गीता में जीवन जीने का रहस्य छिपा है। कृष्ण ने जिस सहज अंदाज में अपना जीवन जिया उसे उसी सहजता के साथ गीता में कह भी दिया। शालिनी श्रीवास्तवा ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि गीता के प्रभाव से हम जीवन को समझने लगते हैं।जीवन का लक्ष्य निश्चित हो जाता है। जीवन सुंदर और सार्थक बन जाता है इसलिए हम सबको गीता जरूर पढ़नी चाहिए इस अवसर पर महाराष्ट्र की प्रसिद्ध दही-हांडी का आयोजन भी किया गया। इस दही-हांडी कार्यक्रम में स्कूल के छात्र - छात्रा के माता - पिता और अभिभावक ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। स्कूल के छोटे बच्चों ने फैंसी ड्रैस कार्यकम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान छोटे बच्चों द्वारा मटकी से माखन निकालकर खाने की सुंदर झांकी निकाली गई। मैया मोरी मैं नही माखन खायो पर बच्चों ने खूब तालियां बटोरीं।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तवा ने बच्चों को पुरस्कृत किया। पुरूस्कार पाने वालों में राशि , नन्यंसी , अंशिका , सरोज , घृति मिश्रा , पार्थ , इशिका , श्रीनिका , जया , प्रिंशी , आंशी अव्वल रही।
इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में कोऑर्डिनेटर रेनू चतुर्वदी , शिक्षिकाओं में रानू श्रीवास्तवा , प्रियंका सिंह , निधि सिंह , ऋचा चतुर्वदी , कोमल प्रिय , स्वेता , मृदुला , निदा , पुष्पा , अलका , सुनील त्रिपाठी , सहयोगी कर्मचारियों में गोकुल यादव , सुमन , राम समुझ , बबली समेत अन्य जन शामिल रहे।
0 Comments