https://www.purvanchalrajya.com/

आधा अधूरा लटका सड़क निर्माण कार्य,जोखिम में राहगीरों की जान

 आधा अधूरा लटका सड़क निर्माण कार्य,जोखिम में राहगीरों की जान



 पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,(संवाददाता पलटू मिश्रा की रिपोर्ट)
 महाराजगंज/ घुघली ।
महराजगंज-शिकारपुर मुख्य मार्ग पर स्थित
 नगर सहकारी बैंक के सामने से गुजरती एन एच 730 का संपर्क मार्ग दरौली के तरफ जाती हुई कामता रोड सड़क में मिलती है। यह सड़क सैकड़ों ग्रामवासियों के लिए मुख्य सड़क है । इस सड़क के किनारे पर शिकारपुर प्राचीन कोट माता का मंदिर है। जहां दूर दूर से दर्शनार्थीओ का ताता लगा रहता है। एन एच मार्ग से महज 200 मीटर तक सड़क टूट कर जर्जर हो चुकी है जिसमे 100 मीटर सड़क बन पाया ,इन सबके बावजूद भी जिम्मेदारों ने सड़क के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराया जाना मुनासिब नहीं समझा । जबकि ग्रामीणों की माने तो उन लोगो ने केवल विभागीय ही नहीं बल्कि तहसील व जिला स्तरीय उच्चाधिकारियों से भी लिखित व मौखिक रूप से सड़क के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करवाए जाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने लोगो की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर समस्या निस्तारण का प्रभावी हल ढूंढ सड़क के निर्माण कार्य को पूरा कराये जाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

राहगीरों ने बयां किया अपना दर्द

इस बाबत रमेश,कैलाश,अजीत, सन्नी गौण,राजन,मनीष आदि का कहना है कि मार्ग में गड्डों का अंबार होने के कारण  निकलने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चार पहिया वाहन फंस रहे हैं। दोपहिया वाहनों को मजबूरन सड़क से नीचे उतर कर निकलना पड़ रहा है। कमर तोड़ सड़क से राहगीर परेशान हो रहे हैं।पूजा अर्चना में माता मंदिर तक पहुंचना मुश्किल  सा बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments