घुघली ब्लाक के ग्राम सभा मटकोपा में "मेरी माटी मेरा देश" का किया गया कार्यक्रम
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,( अरुण वर्मा व पलटू मिश्रा की संयुक्त रिपोर्ट)
महराजगंज/घुघली।
महराजगंज जनपद में घुघली ब्लाक के ग्राम सभा मटकोपा में मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम शनिवार को किया गया जिसमे ग्राम सभा के सभी समूह के महिलाएं तथा ग्राम सभा के सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में ग्राम सभा के सभी महिलाएं तथा ग्राम सभा के सभी पुरुष वर्ग के लोग गांव में घूम कर हर घर से माटी लेकर पंचायत भवन पर पहुंच कर "मेरी माटी मेरा देश " कार्यक्रम पूरा किये। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजाराम गुप्ता, ग्राम विकास अधिकारी अवनीश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य इस्तखार ख़ान उर्फ टुन टुन, पूर्वांचल राज्य ब्यूरो घुघली बाजार के संवाददाता पलटू मिश्रा, पंचायत सहायक जावेद अख्तर, बासदेव चौहान, शंभू मद्धेशिया, वाजिद खान, सुनील कन्नौजिया, गोपाल मद्धेशिया, गोपाल साहनी व सत्यनारायण चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments