पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, रायबरेली
बछरावां/रायबरेली । बारह रबी उल अव्वल मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी मेन मार्केट जामा मस्जिद से निकाल कर पानी टंकी मार्ग, लखनऊ रोड, मुख्य चौराहा, रायबरेली रोड होते हुए सय्यद शाह बाबा की दरगाह पहुंचकर समाप्त हुआ । जुलूस-ए-मोहम्मदी के व्यवस्थापक व पूर्व सभासद शकील मंसूरी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री मुजीब अहमद उर्फ जिम्मी के नेतृत्व में भव्य तरीके से मोहम्मद साहब के सम्मान में नारे लगाते हुऐ व सलाम पेश करते हाफिज अब्दुल रहमान शाह उर्फ हाफिज रौनी रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर जाकर चादरपोशी करने के बाद एक जलसा आयोजित हुआ । जलसे में मोहम्मद साहब के व्यक्तित्व पर आलिमों द्वारा प्रकाश डालने के साथ संपन्न हुआ । जुलूस का मुख्य आकर्षण हरे झंडो के साथ भारतीय तिरंगा भी शान के साथ लोग हाथ में लेकर चल रहे थे । साथ ही साथ कौमी एकता का नजारा भी देखने को मिला । हिंदू समुदाय के लोग भी जुलूस में काफी संख्या में शामिल हुए । कोतवाल बृजेश कुमार राय की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुलूस ए मोहम्मदी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ । जुलूस-ए-मोहम्मदी में जामा मस्जिद बछरावां के पेश इमाम नियाज आलम वारसी, नायब पेश इमाम हाफिज अतीक इदरीसी, पेश इमाम कुरैशी मस्जिद मो. इमरान सिद्दीकी, मुशीर अहमद मंसूरी, मुशीर अहमद खान, हाजी आजम अली राईनी, अब्दुल मजीद मास्टर, अब्दुल अजीज मिठाई वाले, ऐजाज कुरैशी, अयाज मंसूरी, अयाज अहमद राईनी, लाडले, नदीम रंगरेज, रमाकांत गुप्ता, प्रमोद चौधरी, संजय गुप्ता, धर्मराज गुप्ता, जगत सोनी, अनूप कुमार चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, सोनू जायसवाल, राजकुमार गुप्ता उर्फ भल्लू गुप्ता, रामू गुप्ता, सचिन गुप्ता, सुभाष चौधरी, शैलेंद्र कुमार जैन, मुन्ना जैन, जसीम इदरीसी, अकील इदरीसी, जाबिर मंसूरी, मुस्ताक अली उर्फ नान्हू नेता, मोहम्मद तबरेज मंसूरी, इमरान अली मंसूरी, असलम मंसूरी, इबरार हुसैन मंसूरी, कल्लू बर्तन वाले, मो. इमरान, मो.रईस पाहुन, हसनैन राईनी, इरशाद अली मंसूरी, परवेज खान, अतीक मंसूरी, शकील खान, आशू राईनी, राजू बाबा, रहमती असगर राईनी, दीन मोहम्मद मंसूरी, शरीफ मंसूरी, शगीर मंसूरी, सोनू कुरैशी, रहमत अली मदारी, जुबेर मंसूरी, तंजीम मंसूरी, कमरुद्दीन, अशरफी, मो.फहीम, बबलू सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।
0 Comments