पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सेवापुरी
सेवापुरी। प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर कुल 30 ब्लॉक बनाए गए हैं जिसमें वीआईपी 6 ब्लाक अति विशिष्ट वीआईपी मंच पर बाकी वीआईपी ब्लाक में रहेंगे तथा डी एरिया में फ्लावर एवं रंगोली बनाई जाएगी सभा में आने वाले आम पब्लिक के लिए दो एंट्री तथा दो निकासी द्वार बनाए गए हैं प्रधानमंत्री के हेलीपैड से मंच तक पहुंचाने के लिए पिच रोड का निर्माण कराया जा रहा है।सभास्थल पर एक लाख से भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है पत्रकारों के लिए अलग ब्लाक बनाए गए हैं वही सभी तैयारी करीब करीब अंतिम चरण में हैं। वही प्रधानमंत्री के कल होने वाले जनसभा में कोई चुक नही रहे इसके लिए सभी व्यवस्था की जांच परख दोपहर में पहुंचकर जायजा लिया और अपने मातहतों को दिया निर्देश। कहीं से कोई चुक ना हो जाए इसके लिए एस डी एम शैलेंद्र मिश्रा, डीसीपी विक्रान्त बीर एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय सभा स्थल का निगरानी करते दिखे।
0 Comments