पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
दुबहर/बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के जनेश्वर मिश्र सेतु के संपर्क मार्ग बलिया बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग के तिराहे से गुरुवार की दोपहर को मुखबिर की सूचना के आधार पर पिकप को पुलिस ने पकड़ा लिया। तलाशी लेने पर उसमें 62 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। वही मौके से पिकअप के ड्राइवर को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान कर दिया पकड़े गए पिकप को सीज कर दिया गया। अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दुबहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, एस आई जय शंकर प्रसाद राठौर अपने हमराही सिपाही रामाश्रय, सिपाही लाल बहादुर यादव, सिपाही राजन मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर संदिग्ध वाहन चेकिंग करने लगे। पुलिस को देखकर अवैध शराब से लदी पिकअप गाड़ी वाला भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। इस दौरान पुलिस ने पिकप को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। तथा मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
0 Comments