पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। प्रभारी निरीक्षक खेजुरी बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि 20 सितंबर को दहेज हत्या से संबंधित पंजीकृत मुकदमा में वांछित सास, ससुर तथा पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। स्वयंवर कुमार गौतम (पति) पुत्र कन्हैयालाल राम, कन्हैयालाल राम (ससुर) पुत्र स्व0 रामवृक्ष राम व अभियुक्ता(सास) शीला देवी पत्नी कन्हैयालाल राम समस्त निवासीगण ग्राम मासूमपुर थाना खेजुरी को मुखबिर की सूचना पर बहेरी बाजार से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। गिरफतार करने वाली पुलिस टीम में सिपाही समर बहादुर यादव, का0 कुलदीप कुमार तथा म0का0 रानी मिश्रा रही।
0 Comments