https://www.purvanchalrajya.com/

5 दिनों से लापता छात्र का नहीं मिला सुराग: परिजनों में दहशत का माहौल, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की तलाश


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज। जिले के कोठीभार थानाक्षेत्र में एक स्कूली छात्र के गायब होने से परिजनों में खलबली मची हुई है। बताया जा रहा है कि सिसवां के एक इण्टर कॉलेज में पढ़ने के लिए निकला 14 वर्षीय इंद्रजीत वापस घर नहीं पहुंचा। इस मामले में कोठीभार पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर इंद्रजीत की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोठीभार थानाक्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी विनोद भारती ने कोठीभार पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनका 14 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत सिसवा नगर के एक इण्टर कालेज में कक्षा 9 का छात्र है।12 सितम्बर की सुबह 7 बजे अपनी साइकिल से स्कूल बैग के साथ निकला, लेकिन अब तक वापस घर नही लौटा।

हमने अपने सगे संबंधियों सहित कई जगहों पर ढूंढा लेकिन उसका कही पता नही चला।गायब हुए छात्र के पिता विनोद ने बताया कि इंद्रजीत सफेद शर्ट तथा खाकी कलर का पैंट व काला जूता पहने हुए है।बेटे के गायब होने से पूरे परिवार में डर का माहौल है।

कोठीभार पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी का मामला दर्ज कर इंद्रजीत की तलाश शुरू कर दी है।वही जगह-जगह पोस्टर भी लगाया गया है। जिसमें इंद्रजीत के मिलने पर परिजन सहित पुलिस के इन मोबाइल नम्बर 8177080781, 8935018081, क्षेत्राधिकारी निचलौल 9454401426 व प्रभारी निरीक्षक 9454403902, 7786909995 पर सूचित करने की अपील की गयी है।

Post a Comment

0 Comments