https://www.purvanchalrajya.com/

आदर्श पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पंडित ने अपने साथियों के साथ गुरु- भूमि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लोक कल्याण हेतु पूजा- अर्चना कर लिया कुछ अहम संकल्प



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर (उपसंपादक ठाकुर सोनी,अरुण वर्मा व ब्यूरो चीफ फणीन्द्र कुमार मिश्र की संयुक्त रिपोर्ट)

महराजगंज/गोरखपुर। आदर्श पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र पूर्वांचल राज्य के प्रधान संपादक कृष्णा चतुर्वेदी ने रविवार को उप संपादक ठाकुर सोनी ,अरुण वर्मा,पत्रकार  अभिषेक दुबे, ओ पी सिंह, ब्यूरो चीफ गोरखपुर बीपी मिश्रा व महाराजगंज ब्यूरो चीफ फणीन्द्र कुमार मिश्रा सहित तमाम अन्य पत्रकारों को साथ लेकर लोक कल्याण हेतु गुरुओं की तपोभूमि व विश्व विख्यात पवित्र मंदिर गोरखनाथ में लोक कल्याण हेतु पूजा अर्चना कर कुछ अहम संकल्प लेते हुये पत्रकार हितों व समाज कल्याण हेतु कुछ आवश्यक सुझाव दिया।इस बाबत उन्होंने कहा कि  हमारी धार्मिक परंपरा और संस्कृति सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया की रही है तथा हम और हमारे साथी वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करते हैं लेकिन किसी गरीब का उत्पीड़न हो या कोई पत्रकार बेवजह सताया जाए ये हम बर्दाश्त नहीं करते है। इस बाबत उप संपादक ठाकुर सोनी ने कहा कि गुरु गोरक्षनाथ की गुरु भक्ति की कहानियां आज भी लोगों को गुरु सम्मान के लिए प्रेरणा बनती हैं। उनके बाद के नाथ योगियों ने भी इस परंपरा को पूरी श्रद्धा और भक्ति निभाया। गुरुओं के बताए मार्ग पर चलकर ही कोई व्यक्ति अच्छे कार्यो को संपादित कर पुण्य का भागी बनता है।ततपश्चात अरुण वर्मा बी पी मिश्र व फणीन्द्र कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा की चर्चा बिना नाथ पीठ की चर्चा के पूरी नहीं होती, क्योंकि यह परंपरा इस पीठ का मूल है और नाथ योगियों की ताकत भी है। इस परंपरा को कायम रखकर ही नाथ पीठ ने गुरु के प्रति आस्था और सम्मान को कायम रखने का संदेश पूरी दुनिया को देने के साथ ही दुनिया के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है। इस पावन अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष गोरखपुर सुनील कुमार त्रिपाठी व दिलशाद अहमद,जिला अध्यक्ष महराजगंज अनिल कुमार जायसवाल   ओ०पी०सिंह ,अभिषेक दुबे, रविंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार, अल्ताफ हुसैन ,राजाराम गुप्ता, पलटू मिश्रा, सूर्य प्रकाश पांडेय,संजय अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह, राजकुमार चौबे व शत्रुघ्न मिश्रा  सहित तमाम अन्य पत्रकार गण व तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments