https://www.purvanchalrajya.com/

कौशाम्बी में हुई निर्मम हत्या को लेकर पासी एकता समाज समिति द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, गोरखपुर (ब्यूरो प्रभारी बीपी मिश्र की रिपोर्ट)

गोरखपुर। कौशाम्बी में हुई निर्मम हत्या के सम्बंध में  पीड़ित परिवार को उचित न्याय ,मुआवाज,एवं परिवार के एक व्यक्ति की नौकरी की मांग किया है ।वही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश पासवान ने उक्त घटना पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि पासी एकता समाज समिति एक सामाजिक संगठन है जो समाज के लिये हर समय हर सुख दुःख में खडा रहता है । वही महिला जिलाध्यक्ष तारा देवी ने   घटना पर पीड़ित परिवार के साथ हर समय खडा होने और मदद का भरोसा दिलाया ।

गोरखपुर जिलाध्यक्ष पंकज पासवान ने उक्त घटना  से पासी जाति मे  आक्रोश एवं भय भी व्याप्त है । सरकार द्वारा हुई कार्यवाही पर दुःख जताते हुये बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि इस तरह के पासी समाज के घटनाओ पर अंकुश लगाया जाय । उपस्थिति सदस्य :- राष्ट्रीय अध्यक्ष गणेश पासवान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कन्हैया लाल रावत ,राष्ट्रीय महामंत्री दीपक पासवान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राकेश पासवान, राष्ट्रीय सचिव चन्द्रेशपासवान, अमर पासवान  वरिष्ठ समाजसेवी पासी समाज जिलाध्यक्ष गोरखपुर पंकज पासवान, विशेष सलाहकार अरुण पासवान, देवेन्द्र पासवान, सत्यपाल पासवान, अग्नि त्यागी, गौरव पासवान, चन्दन पासवान, राकेश पासवान, जय सिंह, सतीश, अजय ,सूरज कुमार,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती तारा देवी , वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी डॉ अन्नू प्रसाद ,वरिष्ठ समाज सेवी चन्दा देवी,लालती देवी, राजमती देवी, ऊषा देवी किसमती देवी , पूनम देवी, सीमा देवी लालती पासवान, पार्वती ,शकुंतला देवी ,सलिता देवी आदि भारी संख्या में महिला व पुरूष उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments