राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, मेंहदावल में ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर वकीलों ने किया विरोध
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर
संतकबीरनगर। जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एवं संतकबीरनगर के प्रशासनिक जज शिव शंकर प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके लोक अदालत का उद्घाटन किया।इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा भी साथ में रहे। बाद में न्यायालय परिसर में स्थित कोर्ट रूम, कार्यालय और अभिलेखागार का निरीक्षण किया। न्यायमूर्ति शिव शंकर प्रसाद ने न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्वरित न्याय देने पर बल दिया जाये तथा पुराने मुकदमों को वरीयता क्रम में निस्तारित किया जाये।इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राम नगीना यादव, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना बिश्वनाथ,अपर जिला जज प्रमोद कुमार सहित सभी न्यायिक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। प्रशासनिक जज के साथ वकीलों की बैठक में मेंहदावल में ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर मुद्दा भी उठाया गया। सिविल बार के अध्यक्ष महीप बहादुर पाल और महामंत्री चतुर जी शुक्ल तथा जनपद बार के अध्यक्ष राकेश सिंह और महामंत्री सुनील कुमार पांडेय, नरेन्द्र पाठक, प्रमोद कुमार पांडेय, दुर्गेश मिश्रा सहित दर्जनों वकीलों ने बैठक में भाग लिया।
0 Comments