https://www.purvanchalrajya.com/

मेंहदावल से सांथा मार्ग का सांसद ने किया लोकार्पण



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, संतकबीरनगर

संतकबीरनगर। जनपद में मेंहदावल के टड़वरिया से सांथा - लोहरसन मार्ग पिछले कई सालों से चलने लायक नहीं था लेकिन विधानसभा चुनाव में भाजपा और निषाद पार्टी गठबंधन से अनिल कुमार तिवारी के विधायक चुने जाने के बाद इस मार्ग का भी अच्छा दिन आ गया और इस मार्ग का जीर्णोद्धार हो गया। सांसद प्रवीण निषाद ने दिन शनिवार को फीता काट कर मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक अनिल तिवारी, सीडीओ संत कुमार सहित कार्यदाई संस्था आर ईएस के इंजीनियर तथा क्षेत्र के तमाम स्थानीय निवासी और पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस मार्ग से जुड़ने वाले तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों लोग काफी खुश हैं इसी मार्ग से लोग सिद्धार्थ नगर भी जाते हैं इसलिए भी इस मार्ग का काफी महत्व है।

Post a Comment

0 Comments