https://www.purvanchalrajya.com/

निचलौल तहसील के अधिवक्ताओं का कलमबंद आंदोलन तेज

 निचलौल तहसील के अधिवक्ताओं का कलमबंद आंदोलन तेज


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,( संवाददाता संजय अग्रवाल की रिपोर्ट)



महराजगंज/ निचलौल। उत्तर प्रदेश में दिनांक 29/08/2023 को हापुड़ में पुलिस प्रशासन द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बर लाठी चार्ज के विरुद्ध आंदोलन को तेज करते हुए निचलौल तहसील अधिवक्ता संघ ने कलमबंद हड़ताल को जारी रखते हुए शासन व प्रशासन के विरोध में नारे लगाए। अधिवक्ताओं के अनुसार यह प्रशासन द्वारा विधि विरुद्ध किया गया है तथा मनमाने ढंग से उनके ऊपर झूठे मुकदमों में आरोपित कर दिया गया है। इस लाठी चार्ज में महिला अधिवक्ताओं के साथ अन्य अधिवक्ता भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिससे पूरे प्रदेश के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए है। इसी क्रम में निचलौल तहसील न्यायालय अधिवक्ता संघ बुधवार को बड़ी रैली निकालकर प्रशासन के खिलाफ आवाज़ बुलंद किए। अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ता संरक्षण बिल के साथ साथ उक्त लाठी चार्ज में संलिप्त सभी अधिकारियों एवं पुलिस के विरुद्ध कार्यवाही, अधिवक्ताओं पर थोपे गए मुकदमों की वापसी के साथ अन्य मांगों पर अड़े हुए है। हापुड़ लाठी चार्ज के बाद अब तक हड़ताल जारी है और मांगें पूरी होने तक आगे जारी रहेगी। इस हड़ताल से आम जन काफी परेशान हो रहे है, रजिस्ट्री बैनामा, मुकदमा अन्य सभी कार्य पूरी तरह से बन्द है। इस आंदोलन में अध्यक्ष कौशल गुप्ता, मंत्री आशुतोष पांडेय, वीरेंद्र तिवारी एड, अरविंद मिश्रा एड, मंनोज राय एड ,अविनाश केसरी एड, विजय तिवारी एड, ब्रम्हा सिंह एड, कृष्ण कुमार चौहान एड, अजय तिवारी एड आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments