जे टी एम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई महान शिक्षाविद की जयंती
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। भारत के महान शिक्षाविद भारत रत्न राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। जिले के हर क्षेत्र के सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों में बच्चों द्वारा गुरुजन को उपहार देकर खूब धूमधाम से मनाया गया । इसी क्रम में क्षेत्र के बिंगही स्थित जे टी एम स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य रवि रंजन सिंह ने कहा कि हमारे देश में गुरु का स्थान माता-पिता से भी ऊपर है। टीचर खुद जलता है, लेकिन छात्रों की ज़िन्दगी में ज्ञान का दीपक जलाता है। स्कूल के अध्यापक अभय शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि आज गुरुओं को शत शत प्रणाम करने का दिन है जिन्होंने हमारे जीवन से अज्ञानता के अंधकार को दूर कर उसे ज्ञान के प्रकाश से भर देते हैं। शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते नहीं हैं, वे हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। वे हमारी गलतियां बताते हैं, ताकि हम लगातार सुधार कर सकें।इस शिक्षक दिवस पर मैं यह कहना चाहता हूं कि शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है. शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है। हर किसी के जीवन में एक गुरु या शिक्षक का होना बेहद आवश्यक है. इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान-सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों में धूमधाम से टीचर्स डे मनाया गया। उक्त अवसर पर डी के उपाध्याय, प्रिया दुबे, बेला सिंह, ओमकार सिंह, भव्या उपाध्याय, सुमन, काजल, मुन्ना, आराध्या, बिपिन तिवारी, प्रवीण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
0 Comments