पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, (संवाददाता कमल राय की रिपोर्ट)
नरही/बलिया। विगत दिन शनिवार को पूर्वांचल राज्य ने प्रमुखता से गरीबो के छत के सपने को निगल रहे प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक शीर्षक नाम से प्रकाशित किया था जिसका असर ऐसा हुआ कि पुरे जनपद में खलबली मच गई सम्बंधित अधिकारी को इसका संज्ञान ले कार्यवाही करने को विवश होना पड़ा...
बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार की खबर आप तक पहुंचाई कि किस कदर गरीबों के हक पर डांका डाला जा रहा है। खबर का संज्ञान लेकर खंड विकास अधिकारी सोहांव शिवंकित वर्मा ने आरोपी सचिव,ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।साथ ही आमजन से यह अपील की है की आवास योजना में किसी को भी 1 रुपया देने की जरूरत नहीं है। अगर कोई भी व्यक्ति आपसे पैसे की मांग करता है तो मेरे कार्यालय पर या फिर मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है।किसी को भी किसी कीमत पर रुपया नही देना है। साथ ही कहा की कारो ग्राम सभा के आवास योजना के हर लाभार्थी तक पहुंचकर उनकी समस्या का निराकरण किया जायेगा।
0 Comments