https://www.purvanchalrajya.com/

अवैध खनन माफियाओ ने पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ाने का किया प्रयास, मुकदमा दर्ज



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, दुद्धी

दुद्धी। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व क्षेत्राधिकारी दुद्धी  के आदेश के क्रम में दुद्धी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेकिंग अभियान के दौरान कस्बा प्रभारी उ0नि0 कमलनयन दुबे व का0 विवेक सिंह द्वारा जाबर मोड़ तिराहे पर सूचना मिली की कनहर नदी में जेसीबी से अवैध रुप से ट्रैक्टर पर बालू लोड किया जा रहा है इस सूचना पर कस्बा प्रभारी उ0नि0 कमलनयन दुबे व का विवेक सिंह कनहर नदी पहुचे तो देखा कि जेसीवी से ट्रैक्टर पर ग्राम जाबर में कनहर नदी के किनारे समय 12:30 बजे अवैध रुप से बालू लोड किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों द्वारा जेसीबी व ट्रैक्टर को पकड़ कर सीज कर थाने लाया जा रहा था कि ट्रैक्टर चालक व मालिक द्वारा ट्रैक्टर पर लदा बालू पीछे से गिराकर पुलिस कर्मियों के उपर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया ट्रैक्टर मालिक पवन केशरी पुत्र बब्बन केशरी निवासी वार्ड नं0 01 नियर काली मंदिर कस्बा दुद्धी थाना दुद्धी सोनभद्र व चालक दीलिप कुमार पुत्र अज्ञात निवासी वार्ड नं(0) 03 कस्बा दुद्धी थाना दुद्धी सोनभद्र ट्रैक्टर का बालू गिराकर वहां से भाग गया।थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह ने बताया कि चौकी  प्रभारी उ0नि0 कमलनयन दुबे के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 134/23 धारा 332,353, 307, 34 भादवि पंजीकृत किया गया उसी से सम्बन्धित जेसीबी नं0 UP64 AT 7259 को सीज कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है और ट्रैक्टर व ट्रैक्टर मालीक की तलाश की जा रही है। साथ ही सम्बन्धित विभागों को इसकी सूचना पत्र के माध्यम से प्रेषित की जा रही है। इस दौरान जेसीवी नं0 UP64 AT 72591 की बरामदगी पुलिस ने की है। इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया।

बघाडू वन क्षेत्र  के कनहर नदी में अवैध खनन

दुद्धी/ बघाडू वन क्षेत्र  के नगवा गांव के किनारे से गुजरने वाली कनहर नदी में इन दिनों रात हो या दिन मौका मिलते ही अवैध बालू खनन शुरू हो जाती है।खनन होने की जानकारी नदियों में हुए बालू उठान या ट्रैक्टर लीक या फिर रात्रि में विभिन्न स्थानों पर ट्रैक्टर से गिरे बालू को देख मिल रही है।सूत्र बताते है अवैध बालू का खनन कर करीब 4000 रुपए प्रति ट्राली बेची जा रही है।

Post a Comment

0 Comments