पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, ब्यूरो (विधि संवाददाता)
बलिया। तीन दिनों पूर्व वर्चस्व की लड़ाई व पुराने रंजिश को लेकर चिलकहर रेलवे स्टेशन के पास लगभग दस बारह युवकों द्वारा जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए गली गलौज करने व पहले लाठी डंडे से बेरहमी पूर्वक मारपीट कर बुरी तरीके से लहूलुहान करने तथा अंत में छुरा घोंपकर हत्या करने के मामले में गड़वार एस एच ओ संजय शुक्ला ने चौथे आरोपी को धर दबोचा है। और न्यायिक रिमांड हेतु प्रभारी स्पेशल जज एस सी/एस टी एक्ट राहुल दूबे के न्यायालय में पेश किया। जहां चिलकहर गांव निवासी आरोपी रोहित पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल को हत्या व एस सी/एस टी एक्ट के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए 29 सितंबर 2023 तक जिला जेल भेजने हेतु आदेश पारित कर दी है। इससे पूर्व वही के आरोपी रवि सिंह पुत्र प्रदीप सिंह, नीरज सिंह पुत्र अमरजीत सिंह व आयुष सिंह उर्फ रेंचो पुत्र राजीव सिंह को न्यायालय ने घटना के एक दिन बाद जेल भेज चुकी है।
उल्लेखनीय हैं कि गड़वार थाने द्वारा दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 259/23 में अभी तक कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है व न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है। अभियोजन के अनुसार यह घटना 15 सितंबर 2023 को करीब 1बजे दिन में चिलकहर रेलवे स्टेशन के पास घटित हुआ था। चिलकहर गांव के वादी मुकदमा तेज बहादुर उर्फ भोला पुत्र रामचंद्र ने थाने में तहरीर दर्ज कराई थी कि उसका भतीजा सुदीप उर्फ लड्डू 15 सितंबर को रेलवे स्टेशन के पास कुछ सामान खरीदने गया था कि 1 बजे दिन में उक्त आरोपी गण व अन्य पुरानी रंजिश को लेकर एक राय होकर जो लाठी डंडे तथा अवैध हथियार से लैस थे उसे चमारिया कह गाली गुप्ता देने लगे और मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया अंत में चाकू घोंप हत्या कर दिए। यही नहीं विकास बचा रहा था उसे भी चाकू मार दिए जिसकी हालत वाराणसी में इलाज के दौरान नाजुक स्थिति में है। उक्त घटना के बावत बारह आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है जिसमे अभी तक चार की गिरफ्तारी हो चुकी है बाकी आरोपितों पर दबिश दी जा रहीं है।
0 Comments