पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। फेफना थाना में 10 सितंबर को वादिनी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के साथ सूचना दी गयी कि रात्रि में लगभग एक बजे मेरे घर में रखे हुए जेवर व नकदी रुपयों को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मेरे घर की खिड़की को तोड़ कर चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय द्वारा उच्चाधिकारीगणों को सूचनार्थ करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस अधीक्षक एस आनन्द द्वारा घटना के शीघ्र व सफल अऩावरण हेतु थानाध्यक्ष फेफना व एसओजी टीम को निर्देशित किया था।
जिस क्रम में सर्विलांस एस.ओ.जी टीम द्वारा इलेक्ट्रानिकी साक्ष्य संकलन करते हुए विवचेना के क्रम में 14/15 की रात्रि में थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह अपने हमराही फोर्स व एस.ओ.जी की संयुक्त टीम मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई कि को फेफना में एक घर में चोरी हुई घटना से सम्बन्धित कुछ व्यक्ति जहाँमियां के आरा मशीन के आगे गडवार रोड पर बहद ग्राम कनैला पर खड़े है इस सूचना पर तत्काल कनैला पेट्रोल पम्प व नहर पुलिया हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड के पास दबिस देकर दो अभियुक्त बृजभान उर्फ नसूड़ी बनवासी पुत्र रमेश बनवासी निवासी सैदपुर भीतरी (पौटा) थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर तथा राजकुमार बनवासी पुत्र राजेश निवासी शहबाजकुली नसीरपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को पुलिस हिरासत में लिया गया। जमातलाशी में बृजभान उर्फ नसूड़ी बनवासी के पास से एक प्लास्टिक की पालीथीन में अंगूठी पीली धातु (सोना) झुमका 7, सिकड़ी, बाली, झालर कान का, कंगन, लाकेट, कील नाक, कील कान, नगदी समेत अवैध तमंचा मय कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पकड़े गये राजकुमार बनवासी के कब्जे से झोले से पीली धातु (सोना) के जेवरात जिसमें हार, मंगल सूत्र लाकेट, मांग टीका, अंगूठी, झुमका बाली, कान का टप्स, अवैध तमंचा मय कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । तत्पश्चात उपरोक्त दोनो अभियुक्तों से पूछताछ व निशादेही पर स्वर्ण व्यापारी रणजीत कुमार वर्मा पुत्र स्व0 रामजी वर्मा निवासी चितनाथ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को नहर पुलिया हनुमान मंदिर तिराहा गड़वार रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से अंगूठी, सिकड़ी, तल्ला झुमका तथा नगदी बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करते हुए बरामद गहनों व रूपयों के सम्बन्ध में पूछा गया तो दोनों ने बताया कि गैंग का मुखिया कमलेश बनवासी पुत्र स्व केदार बनवासी निवासी कनैला थाना गड़वार जनपद बलिया है व इसके अलावा सुनील बनवासी पुत्र स्व केदार बनवासी निवासी पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर व सीता राम बनवासी पुत्र स्व0 विक्रमा बनवासी निवासी कुरान सरैया थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर सदस्य के रूप में शामिल है।
0 Comments