17 सितंबर को बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की बैठक के बाद स्पष्ट होगा कि आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी
शासन प्रशासन के उदासीन रवैया से नाराज प्रदेश बार काउंसिल के अगुवाई में पूरे प्रदेश में चल रहा कलम बंद हड़ताल
*पूर्वांचल राज्य समाचार
महराजगंज/ नौतनवां।
(उप संपादक ठाकुर सोनी की ग्राउंड रिपोर्ट)
महाराजगंज। जनपद महाराजगंज के नौतनवा तहसील प्रांगण में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पुतला नौतनवा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष साधु शरण मिश्रा एवं महामंत्री वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में वकीलों ने योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। इससे पहले एक जुलूस की शक्ल में योगी आदित्यनाथ मुर्दाबाद योगी आदित्यनाथ होश में आओ जैसे नारा लगाते हुए तहसील के बाहर रोड तक गए, फिर वापस तहसील में आकर योगी आदित्यनाथ के प्रतीकात्मक पुतले में आग लगा दिया।
आपको बताते चलें कि पिछले दिनों हापुड़ में वकीलों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाठी चार्ज किया था जिससे नाराज होकर बार काउंसिल ने पूरे प्रदेश में कलम बंद हड़ताल शुरू किया है, जो अभी तक चल रहा है बार एसोसिएशन नौतनवा के महामंत्री विरेंद्र पांडे ने कहा कि सरकार के उदासीन रवैये के वजह से प्रदेश बार काउंसिल नाराज और निराश चल रहा है यही कारण है कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का पुतला फुंकना पड़ा है।
यहां आपको जानकारी देना है कि पिछले दिनों हापुड़ में जो वकीलों को पुलिस ने मारा पीटा उससे पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में काफी नाराजगी है जिस कारण कलम बंद हड़ताल हुआ और धीरे-धीरे यहां आंदोलन और तेज होता जा रहा है।
बार एसोसिएशन ने पूर्वांचल राज्य को बताया कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की निम्न मांगें है जिसमें सर्वप्रथम दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।
स्थानीय जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का निलंबन प्रदेश सरकार तत्काल सुनिश्चित करें तथा साथ ही पीड़ितों को उचित मुआवजा दे।
पूर्वांचल राज्य द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में नौतनवा बार एसोसिएशन के महामंत्री वीरेंद्र पांडे ने कहा कि इसी माह 17 तारीख को बार काउंसिल की बैठक है उक्त बैठक में जो निष्कर्ष निकलेगा उसी प्रकार से हम अपने आंदोलन को रूप देंगे अर्थात 17 तारीख तक आंदोलन चलता रहेगा। वकील सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी और हमारा प्रदेश बार काउंसिल पूरी तरीके से संतुष्ट नहीं हो जाता है तब तक हमारा यह आंदोलन चलता रहेगा। इसी क्रम में नौतनवा तहसील के वकीलों का कहना है कि सरकार की क्रियाकलापों से विश्वास उठता जा रहा है जब तक स्पष्ट रूप से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा क्योंकि यदि हम लोग आंदोलन खत्म कर देंगे तो हो सकता है उक्त घटना में इसके खिलाफ हम लोग आंदोलन कर रहे हैं उसमें लोग कंप्रोमाइज कर लें, तो फिर हमारे आंदोलन का कोई औचित्य ही नहीं रह जाएगा।
इस आंदोलन में मुख्य रूप से बार एसोसिएशन नौतनवा के अध्यक्ष साधु शरण मिश्रा, महामंत्री वीरेंद्र पांडे, सुधीर शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव गिरीश चंद्र त्रिपाठी आशीष श्रीवास्तव, अनिरुद्ध राव, अभिमन्यु सिंह, मुन्ना तिवारी सहित नौतनवा तहसील के समस्त वकील मौजूद रहे।
0 Comments