पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, वाराणसी
वाराणसी/रोहनिया। वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों शिक्षक दिवस पर कंपटीशन एवं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आइए जानते है कि देश भर आज 5 सितंबर के दिन टीचर्स डे यानी शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है...
यूं तो हर दिन शिक्षक का होता है,लेकिन आज का दिन विशेष रूप से अध्यापकों के प्रति आभार व समर्थन व्यक्त करने का दिन है,शिक्षक छात्रों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शिवम इंटरमीडिएट कॉलेज में 1 दिन के लिए बनी शिक्षिका छात्रा कशिश मोदनवाल, अमीषा वर्मा ने कहा कि शिक्षक वह मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।हमारे शिक्षक हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और हमें उनका सम्मान करना चाहिए।
वही शिवम इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह दिन खास तौर पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है चीन का जन्म 5 सितंबर 1988 को हुआ था डॉक्टर राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति होने के साथ एक महान विद्वान और दार्शनिक और भारत रत्न प्राप्त करता थी। इसलिए पूरा देश आज के दिन उनके जन्मदिन पर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। वही विद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा कंपटीशन एवं विभिन्न कार्यक्रम किए जाते हैं।
0 Comments