https://www.purvanchalrajya.com/

उपजिलाधिकारी ने किया मंडी स्थल फरेन्दा का निरीक्षण

 बिजली कनेक्शन नहीं लेने पर एसडीएम ने तत्काल कनेक्शन लेंने की दी हिदायत








पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 
महराजगंज/फरेन्दा। उपजिलाधिकारी रमेश कुमार शुक्रवार को अचानक फरेन्दा कृषि मंडी में पहुंचे जिससे दुकानदारो में हड़कम्प मच गया । उन्होने कहा कि नीलाम दुकानो का बकाया किराया दुकानदार अविलंब जमा कर दे ।
बताते चले कि नवीन मंडी  सभापति उपजिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार शुक्रवार दोपहर बाद नवीन मण्डी का निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव दीपक गुप्ता और सफाई ठेकेदार सिब्बन सिंह तथा अन्य मंडी कर्मी उपस्थित रहे । उपजिलाधिकारी ने मंडी में नीलाम हुई दुकानो की जानकारी ली, तथा मंडी कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका व मंडी के आय - व्यय समेत विभिन्न अभिलेखों व विंदुओं पर जांच पड़ताल कर जानकारी की ।
आगे उपजिलाधिकारी द्वारा फरेंदा महराजगंज रोड पर स्थित कृषि मंडी की दुकानो के बकाये किराये को दुकान स्वामियों से अविलंब  जमा करने की हिदायत दी गई तथा मंडी परिसर में एलाट दुकानो में हो रहे विद्युत उपयोग की जानकारी ली । इस बाबत उन्होने कहा कि जिन दुकानदारों द्वारा विद्युत् कनेक्शन नहीं लिया गया हैं ,वह तत्काल कनेक्शन लें लें अन्यथा दुकान के निलंबन क़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।

 
इसके अतिरिक्त लक्ष्य के अनुसार वसूली तथा शमन शुल्क को अधिक से अधिक प्राप्त करने हेतु प्रवर्तन क़ी कार्यवाही में तेज़ी लाये जाने के निर्देश दिये गये । इस बाबत मंडी सचिव ने बताया कि हाल ही में शारदा ट्रेडिंग कंपनी बभनी का मंडी लाइसेंस निरस्त  किया गया हैं। आगामी 1 नवबर से धान खरीद की शुरूआत होंगी जिसके लिए राइस मीलों के स्टॉक को चेक किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments