पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के खोरौली सुरहिया मार्ग पर एक (42) वर्षिय अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि खोरौली सुरहिया मार्ग से क्षेत्र के लोग गुजर रहे लोगों को खेत के पास लगे झाड़ से दुर्गन्ध आ रही थी। किसी ने झाड़ हटाकर देखा तो वहां एक अधेड़ का शव पड़ा था। अधेड़ केवल आसमानी रंग का अण्डर वियर पहना हुआ था लाश के बगल में एक हरे रंग का जींस पैंट पड़ा था। अधेड़ कौन है कहा का है कैसे उधर पहुँचा कोई नहीं बता सका जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
0 Comments