https://www.purvanchalrajya.com/

पुरानी रंजिश में हुई मार पीट में देवर भाभी घायल

 पुरानी रंजिश के कारण हुई मार पीट में देवर भाभी गंभीर रूप से घायल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज 

महराजगंज/ बृजमनगंज। जनपद महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दुबौलिया टोला जमुनहिया में पुरानी रंजिश के चलते हुए मार पीट में देवर भाभी घायल हो गए। बृजमनगंज पुलिस ने सुनीता पत्नी जय हिंद की तहरीर पर एक महिला समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है।

     मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दुबौलिया टोला जमुहनिया निवासिनी सुनीता पत्नी जय हिंद ने बृजमनगंज थाने पर  तहरीर दी है कि वह घर में थी।इसी बीच उसके पट्टीदार  पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डंडा , पटरा, व ईंट लेकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने लगे।झगड़े का  बीच बचाव करने उसका देवर बसंत आ गया ।उसे भी बुरी तरह मार पीट कर घायल कर दिए । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजमनगंज ने बताया सुनीता की तहरीर पर चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 323,504,506,452,336 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments