https://www.purvanchalrajya.com/

पूजन,अर्चन,सोहर गीत के साथ ही बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम शुरू



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, चंदौली

चहनियाँ, चंदौली । रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में बाबा कीनाराम का 424 वां जन्मोत्सव समारोह बुधवार को कांवरियों द्वारा किनेश्वर महादेव के जलाभिषेक के साथ शुरू हो गया । पहले दिन जलाभिषेक के जन्म की महिलाओं द्वारा सोहर गीत गाया । मठ में ब्राम्हणों द्वारा पूजन अर्चन किया गया । क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा रामायण व भजन का का आयोजन हुआ । पहले दिन लाखो की संख्या में दर्शनार्थी पहुँचे । बाबा कीनाराम इंटर कालेज के सामने मेले में तरह तरह की दुकाने लगी थी । बच्चो के मनोरंजन के झूले,चरखी,खिलौने आदि लगे थे । भारी मात्रा में फोर्स तैनात रही ।

          रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में हर वर्ष बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है  । इस वर्ष बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । अलसुबह ही किनेश्वर महादेव बाबा कीनाराम की जयकारे के साथ कांवरियों ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट से जल लाकर किनेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया । जलाभिषेक के पश्चात बाबा कीनाराम का पूजन,अर्चन व हवत पूजन हुआ । गांव की महिलाओं द्वारा सोहर गीत के साथ डांस किया गया । क्षेत्रीय व दूरदराज से आये भजन गायक द्वारा सुबह 8 बजे महानन्द तिवारी ,मुन्ना पाण्डेय व प्रभात मिश्रा द्वारा मानस पाठ हुआ । महानन्द तिवारी द्वारा रामायण प्रस्तुत किया गया । बाबा कीनाराम के दर्शन पूजन के बाद लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया । उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ,क्षेत्राधिकारी राजेश राय व बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात रहे । वाहनों को मठ परिसर व मेला परिक्षेत्र से एक किलोमीटर दूर रखा गया । मेला में तरह तरह की मिष्ठान,गुड़हिया जलेबी ,पकौड़ी,चाट,महिलाओं के सृंगार की दुकानों के अलावा बच्चो के मनोरंजन के झुला ,चरखी,खिलौनों की दुकानें पर भीड़ रही ।

कलाकारों ने बांधी समा...

कीनाराम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की धूम रही । बीएनबी बिद्यालय के चंद्रशेखर शर्मा,जोगेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह,नागेंद्र सिंह,अंजू सिंह, ज्योति गुप्ता,बिपिन बेशक आदि द्वारा शिव तांडव,कव्वाली, गीत संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ । 

अमेरिका से पहुचा जैसन बाबा का दर्शन करने...

बाबा कीनाराम का दर्शन करने अमेरिका से जैसन नामक शख्स पहुच गया । जो कौतूहल का विषय बना हुआ है । लोग उसे देखने व सुनने के लिए उसके पास पहुच रहे थे । 

लोगो ने गोष्ठी में विचार व्यक्त किया...

बाबा कीनाराम के 423 वे जन्मोत्सव पर सम्भ्रांत लोगो ने विचार व्यक्त किये । नीरजा माधव,दीनानाथ पाण्डेय,डॉ0 उमेश सिंह, रामजी प्रसाद भैरव,डॉ0 विनय वर्मा,डॉ0 अनिल यादव आदि वक्ताओं ने बाबा के जीवन पर प्रकाश डाला । 

        इस दौरान प्रधान ब्यवस्थाक अरुण सिंह,मेजर अशोक सिंह,डॉ0 राजेन्द्र प्रताप सिंह,धनंजय सिंह,प्रधान आशुतोष कुमार सिंह,सूर्यनाथ सिंह,शशि शेखर सिंह,नन्दू गुप्ता,दिनेश सोनकर,कुलदीप वर्मा,जयप्रकाश पाण्डेय,सन्तोष सिंह आदि लोग उपस्थित थे । संचालन राजेन्द्र पाण्डेय ने किया ।

Post a Comment

0 Comments