https://www.purvanchalrajya.com/

बीईओ ने की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज

महराजगंज/कुशीनगर। जनपद के विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक शुक्रवार को बीईओ सुरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें ऑपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर को जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए बीईओ ने बताया कि सभी शिक्षक प्रधान के साथ मिलकर ऑपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर को जल्द पूरा कर ले। सभी विद्यालयों मे दिव्यांग शौचालय और फर्नीचर जल्द ही पंचायत विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा जिसकी सूचना मिलते ही सभी तत्काल विभाग को बताया जायेगा। उसके बाद बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों से प्रेरणा पोर्टल पर नवीन नामांकित छात्रों के पंजीकरण तथा आधार वेरीफिकेशन, कक्षा मैप्पिंग, कन्या सुमंगला योजना, विधाज्ञान परीक्षा, डीबीटी, निपुण लक्ष्य, नवीन नामांकन ,ठहराव, एमडीएम योजना, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, आधार कार्ड तथा मानव संपदा आदि की जानकारी ली। डीसी प्रशिक्षण सत्येंद्र मौर्य ने बताया कि सभी शिक्षक अपने विद्यालय को जल्द से जल्द निपुण विद्यालय बनाएं। इसके साथ सभी शिक्षक अपने मोबाइल में निपुण लक्ष्य एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले। शिक्षक अपने कक्षाओं में शिक्षक संदर्शिका के माध्यम से शिक्षण कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान एसआरजी अखिलेश तिवारी, इंद्रजीत मणि त्रिपाठी, कुंजेश्वर सिंह, अमरदीप शुक्ला, राकेश पांडेय, मेहरुद्दीन अली,मनीष तिवारी, विपिन तिवारी, आराधना गुप्ता, श्रीनिवास शर्मा, प्रकृति कुशवाहा ,तारकेश्वर शुक्ल, शालिनी जायसवाल ,गीता चतुर्वेदी व रिपुंजय सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments