https://www.purvanchalrajya.com/

कोतवाली कादीपुर द्वारा 03 नफर अभियुक्त को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, सुल्तानपुर  

सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो तथा अवैध शराब निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के पर्यवेक्षण में  थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र  व तलाश चेकिंग संदिग्ध अभियुक्त व  चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर हिकमत अमली से अभियुक्तगण उपरोक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर क्रमशः  मु0अ0सं0 479/23 , मु0अ0सं0 480/23 व मु0अ0सं0 481/23 धारा 60(1) उ0प्र0 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त उपरोक्त के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । 

गिरफ्तार अभियुक्त –

(1).मुकेश कन्नौजिया पुत्र रामउजागिर निवासी रानीपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर 

(2).प्रकाश उराव पुत्र स्व0 पिलई उराव निवासी कुल कुप्पी महुआ टोली थाना पुसव जिला गुमला झारखण्ड हालपता राजू का भट्टा सरायरानी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर 

(3).संजू उराव पुत्र रामेश्वर उराव निवासी मांगलो थाना शिशयी जिला गुमला झारखण्ड हालपता राजू का भट्टा सरायरानी थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर 

बरामदगी माल-

अभियुक्तगण के पास से एक-एक पिपिया में 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 30 लीटर बरामद हुआ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –  

1. प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह

2. हे0का0 रवि प्रताप सिंह

3. का0 रवि प्रताप यादव 

4. का0 चन्दन कुमार  

5. आबकारी टीम

Post a Comment

0 Comments