जिलाधिकारी ने बैठक कर इसकी तैयारियों की समीक्षा
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, बलिया
बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमाार ने ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा के आयोजन की तैयारी के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक की। उन्होंने सम्पूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को बताते हुए उसी हिसाब से अभी से अपनी तैयारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिनको जो कार्य करना है, पूरी गंभीरता से करेंगे। इस अभियान से जुड़े कार्य में थोड़ी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। नगरीय क्षेत्रों में तैयारी पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर से कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में हर ग्राम पंचायत में ढ़ोल, नगाड़ों, शहनाई के वादन के साथ जुलूस निकलेगी और हर घर से एक मुट्ठी मिट्टी व एक चुटकी चावल अक्षत के रूप में लिया जाएगा। जुलूस में युवक व महिला मंगल दल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम सहित समस्त ग्राम स्तरीय कर्मचारी, जनप्रतिनिधि व ग्राम सभा के उत्साही युवा मिट्टी व अक्षत एकत्र करने के किसी साधन के साथ प्रतिभाग करेंगे। सग्रहण करने के बाद पंचायत भवन पर इसे रखा जाएगा। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार यही कार्यवाही होगी। प्रत्येक ग्राम व वार्ड से लायी गयी मिट्टी को अमृत कलश में भरने के बाद धूमधाम से ब्लॉक मुख्यालय तक, और वहां से जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। ब्लॉक व जिले पर भव्य कार्यक्रम भी होगा, जिसमें पंच प्राण की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी।
0 Comments