https://www.purvanchalrajya.com/

थाना समाधान दिवस पर कुल 129 प्रकरण आए, जिनमें से 27 का मौके पर निस्तारण

 


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा शनिवार को थाना हल्दी पर आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर आये हुए वादियों की बात सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सर्वसम्बंधित को निर्देश दिये गये। इसी क्रम में जनपद में सभी थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा शिकायतों को गम्भीरता से लेकर गुणवत्तापूर्ण शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण किया गया, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक गुप्ता द्वारा थाना नगरा पर उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया एवं सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण जल्द से जल्द करें। जिस क्रम में आज थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 129 प्रकरण आए, जिनमें से 27 प्रकरण थाने पर ही दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते से निस्तारित हो गए ।

Post a Comment

0 Comments