पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद में उस वक़्त दहसत मच गया जब सोमवार को सुबह 3 बजे ईडी की टीम कोल्हुई विनय शंकर के घर में छापेमारी के लिए पहुंची।
प्राप्त खबर के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव में दीपू पांडेय उर्फ दीपक पांडेय के घर ईडी टीम की छापेमारी चल रही है।दीपू पांडेय वार्ड नंबर 20 से जिला पंचायत सदस्य है जो विनय शंकर तिवारी के करीबी बताए जा रहे हैं।बैंक फ्रॉड मामले में
गोरखपुर के सपा नेता एवं पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर समेत कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। अलग अलग बैंकों के 754 करोड़ रुपये हड़पने के मामले में यह कार्यवाईयां चल रही है। विनय शंकर तिवारी पूर्वांचल के जानेमाने नेता हरिशंकर तिवारी के पुत्र हैं। ईडी विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, नोएडा, मुम्बई , गोरखपुर समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। ईडी ने विनय शंकर तिवारी के साथ अजीत पांडेय के महराजगंज आवास पर भी छापेमारी की है। आपको बता दें कि सोमवार को सुबह दो गाड़ियों से आए ईडी के अधिकारियों ने कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरडीहा गांव में छापेमारी की है। जहां अजीत पांडेय से ईडी के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।दीपू पांडेय वार्ड न.20 से जिला पंचायत सदस्य भी हैं।धीरे धीरे अब सरकार बैंक फ्राड और क्रिमिनलो की कुंडली खोलने लगी हुई है।
0 Comments