पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/ घुघली
पल्टू मिश्रा
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा रोड पर कल रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देशी शराब की दुकान के पास उस समय हुआ जब तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल भी अनियंत्रित होकर पलट गई।
जानकारी के अनुसार बताते चले की घटना में मोटरसाइकिल सवार लालचंद निवासी – बखरिया गांव, थाना कैंपियरगंज, जनपद गोरखपुर और राहगीर शब्बीर निवासी – मटकोपा गांव, थाना घुघली गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भेजा गया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके पहुंचने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments