https://www.purvanchalrajya.com/

प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी चढ़ा टॉवर पर



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज के घुघली थाना अंतर्गत घुघली मार्ग पर स्थित बेलवा टीकर गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे प्रेमिका की शादी अन्यत्र तय होने से नाराज प्रेमी गांव में स्थित महाविद्यालय  के सामने गौरीशंकर जायसवाल के खेत में लगे वोडाफोन मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगा। यह वीडियो इस समय तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है जिसमें पुलिस कर्मी भी दिख रहे हैं जो प्रेमी युवक को नीचे उतारने का प्रयास कर रहे हैं। इस सम्बंध में घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे जरिए पीआरवी2567 सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के बेलवा टीकर गांव में एक नाम पता अज्ञात युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है।सूचना पाकर मैं थानाध्यक्ष मय हल्का प्रभारी व हमराही गण के साथ मौके पर पहुंचा तथा युवक को सकुशल टॉवर से नीचे उतारा गया।पूछताछ में  प्रेमी युवक द्वारा अपना नाम धीरज गोंड पुत्र श्रवण निवासी बौलिया थाना सदर कोतवाली ,जनपद महराजगंज बताया गया।प्रेमी ने बताया कि वह थाना घुघली क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता है जिसका विवाह उसके स्वजनों द्वारा कहीं और तय कर दिया गया है।इसी बात से नाराज होकर वह टॉवर पर चढ़ गया था।युवक के स्वजनों को सूचित कर स्थानीय थाने पर लाया गया और युवक को शांति भंग में चालान किया गया। तथा प्रेमिका स्थानीय किसी गांव की ही है जो बेलवा टीकर स्थित प्रभावती देवी मोतीप्रसाद महाविद्यालय की छात्रा बताई जा रही है


Post a Comment

0 Comments