https://www.purvanchalrajya.com/

प्रावि नरही नं. एक के मेधावी छात्र पुरस्कृत, विद्यालय की खेल प्रतिभाओं को भी किया गया सम्मानित



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। बेसिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा के मेधावियों संग खेल विधा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय नरही नं एक पर पुरस्कृत किया गया । समाजसेवी व जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के चेयरमैन अजीत राय ने बतौर मुख्य अतिथि इन प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत किया । सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि जय प्रकाश चौबे उपस्थित रहे । अजीत राय ने सभी पुरस्कृत बच्चों को बधाई देते हुए, सभी छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही सभी बच्चों में स्टेशनरी व मिष्ठान वितरित किया। 

अतिथि द्वय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कक्षा एक में प्रथम सागर राजभर, द्वितीय सांची खरवार व तृतीय गौरव सैनी को पुरस्कृत किया गया । इसी क्रम में दूसरी कक्षा में अंशिका राय, पूजा गुप्ता, नंदिनी, तीसरी कक्षा में दिव्या, खुश्बू, राजकुमार पासवान चौथी कक्षा में संध्या यादव, शिवान्या राय, नंदिनी पासवान एवं पांचवीं कक्षा में अमृता राजभर, तनु पांडे, अंकित खरवार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कृत किया गया। बालक वर्ग में प्रिंस पासवान एवं बालिका वर्ग में तनु पांडे व अमृता गोंड को बेस्ट एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया । इसके अतिरिक्त वर्तमान सत्र में ब्लॉक स्तरीय, जनपदीय व मंडलीय प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज राय ने किया । इस दौरान होशिला यादव, अभिषेक तिवारी, राजेश कुमार राय व बिंदु राय आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments