पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पृथ्वीपाल गढ़ के टोला बेलासपुर की रहने वाली मीरा पत्नी गनेश रोज की भांति बनहाघाट स्थित अपने चाय की दुकान पर बर्तन धो कर बीती रात सड़क मार्ग से पैदल अपने घर आ रही थी।
अभी कुछ दूर अपने गांव की तरफ पहुंची ही थी तभी एक बाइक सवार मुकेश जो उसी गांव का निवासी है, नशे की हालत में अपने बाइक से मीरा को बुरी तरह टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दौरान चालक घटना स्थल पर अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। खबर के अनुसार बाइक का नंबर UP56BA0477 है। गांव के कुछ लोगों द्वारा जब शोर मचाया गया तो काफी लोग मौके पर पहुंच गए और बाइक को कब्जे में लेकर मीरा को इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज लेकर पहुंचे।
वहां के डाक्टरों ने मीरा की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए रेफर कर दिया। रेफर के दौरान ही मीरा ने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में मातम छा गया।
मृतक मीरा की पांच नाबालिग बेटियां और एक दुधमुहा लड़का है सभी बदहवास है और रो रहे हैं। परिजनों की मांग है कि बाइक सवार आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
0 Comments