https://www.purvanchalrajya.com/

दर्शनार्थीयों को दुकानदार द्वारा मारा पीटा गया,प्रार्थना पर पुलीस बनी मूक दर्शक


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध लेहड़ा दुर्गा मंदिर में शनिवार की शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। गोरखपुर निवासी ऊषा अपने चार बेटियों और चार वर्षीय नाती कृष्णा के साथ मंदिर में कढ़ाई चढ़ाने के लिए पहुंची थीं। 

खबर के अनुसार, मंदिर परिसर में झोपड़ी में रहने की बात को लेकर एक महिला ने ऊषा से 500 रुपये की मांगे। लेकिन ऊषा ने ज्यादा रकम देने से इनकार करते हुए किसी दूसरी झोपड़ी में कम दाम पर ठिकाना ले लिया।  

इसी बात से नाराज होकर महिला ने अन्य लोगों के साथ मिलकर ऊषा और उसकी बेटियों पर हमला कर दिया। लाठी, डंडों और लोहे की छड़ों से हुई पिटाई में ऊषा और उनकी चारों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी बृजमनगंज में भर्ती कराया गया है।

अक्सर होती हैं ऐसी घटनाएं

स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर में अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग वहां रहने वालों और श्रद्धालुओं से जबरन पैसे वसूलते हैं। लोगों ने इसमें पुलिस की भी मिलीभगत की आशंका जताई।

वहीं, जब इस मामले में लेहड़ा चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने कहा की मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।


Post a Comment

0 Comments