https://www.purvanchalrajya.com/

घुघली थाना दिवस में प्राप्त हुई चार शिकायतें, निस्तारण एक का भी नहीं

 


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

घुघली थाना परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मात्र 4 शिकायतें मिली जिसमें मामला राजस्व संबंधित रहा, शिकायतों का निस्तारण मौके पर नही हो पाया । शनिवार को तहसीलदार पंकज कुमार शाही ,नायब तहसीलदार विवेक कुमार श्रीवास्तव थाना अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह , जखीरा चौकी प्रभारी ,धर्मेंद्र कुमार जैन, घुघली चौकी प्रभारी रमेश कुमार वरुण,पल्टू मिश्रा भी मौजूद थे सभी हल्का लेखपाल थाना दिवस में संयुक्त रूप से शिकायतें सुनी।विचाराधीन शिकायतों पर पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर मौके पर भेजी जाएगी उनका भी जल्द निस्तारण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments