राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। विकास खंड बेलहरी के बिंगहि ग्राम निवासी प्रखर समाजसेवी डा काशीनाथ तिवारी (67) का अचानक हृदय गति रुक जाने से उनके पैतृक आवास बिंगही आवास पर निधन हो हो गया। मौत की खबर सुनते पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सभी ने एक मुख से कहा ये क्या हो गया, कब हुआ कैसे हुआ, अभी शाम को तो ही मिले थे। बहुत ही मिलनसार, मधुर वाणी के धनी अपनी बातों के जरिए किसी का भी दिल जीतने में माहिर। इनका किसी बात पर हाजिर जवाब काबिले तारीफ थी। इनके निधन से पूरा क्षेत्र मर्माहत है। स्वर्गीय तिवारी का अंतिम संस्कार गुरुवार को पचरुखीया घाट पर किया गया। मुखाग्नि इनके बड़े पुत्र राकेश तिवारी ने दी। इसी दौरान क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने शोक सभा करके इनकी गतात्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी, बेनी माधव मिश्र, उपेंद्र पांडेय, रवि शंकर तिवारी मोदी, पिंटू मिश्र, भूपेश तिवारी, लाल बाबू तिवारी, परमिश वर्मा, गणेश तिवारी, भोला तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments