राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों, शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष दुबहड़ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में थाना दुबहड़ पुलिस को मिली सफलता। बताते चले की उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अपने हमराह हेका राजेश कुमार, सिपाही सर्वजीत कुमार के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान अजीत कुमार पुत्र स्व. कुन्ज बिहारी निवासी डुमराँव थाना डुमराँव जिला बक्सर, बिहार उम्र (36) वर्ष को पुलिस ने हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर कब्जे से 96 पाउच 200 एमएल बन्टी बब्ली अवैध देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय किया गया।
0 Comments