राजीव शंकर चतुर्वेदी
बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोमवार के दिन रेंगता नजर आया। मुंडन संस्कार और गंगा स्नान के चलते हुई भीड़ को पुलिस प्रशासन संभाल नहीं पाई। इस जाम में पुलिस लाचार नजर आई, काफी मशक्कत के बाद घंटो बाद रास्ता चालू हो सका। समय रहते ट्रैफिक को पुलिस ने संभाला होता तो ये दिक्कत नहीं होती। इसी जाम में फंसे लोगों में किसी को अस्पताल जाना होगा, किसी को ट्रेन पकड़नी होगी, जाम इतनी भयंकर था की 2 किलो मीटर का रास्ता तय करने में घंटो लग गए। हालात ये था की लोगों को इस जाम में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। इस संबंध में हल्दी थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने बताया कि इतनी भीड़ होगी इसका अनुमान ही नहीं था, उन्होंने कहा की अप्रत्याशित हुई भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाल लिया गया कही कोई दिक्कत नही हुई। कुछ समय बाद सब कुछ सामान्य हो गया।
0 Comments