राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एवं जनपद के सभी अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों ने हर्षो उल्लास के साथ भाग लेकर फूल और गुलाल की होली खेली। इस अवसर पर होली के गीतों को बजाकर पुलिस के जवानों ने खूब नृत्य किया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा जनपद बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी, थानाध्यक्ष, समस्त शाखा प्रभारियों तथा पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ फुलों व रंग गुलाल लगाकर होली खेली गयी, और सभी से गले मिलकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी गयी। होली मिलन समारोह के दौरान उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण को जलपान कराया गया। होली मिलन समारोह में पुलिस के जवानों द्वारा होली के गानों पर डांस भी किया गया।
0 Comments