पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,परीक्षा देने की आस लिए जा रही जानलेवा दुर्घटना से हुई छात्रओं की दर्दनाक मौत और की दिलदहलाने वाले हादसे का जिम्मेदार कौन ? कई ऐसे सवाल जिनका जवाब प्रशासन देगा या फिर जिम्मेदार?
सवाल-1-:
आखिर सेवन सीटर गाड़ी में 14 छात्रओं को बैठने की अनुमति किसने दी होगी?
सवाल-2-:
इतनी बड़ी लापरवाही के कारण प्रशासन क्यों नही कसता है हादसों के बाद शिकंजा ?
सवाल-3-
कितनी रही होगी गाड़ी की स्पीड जिससे के चलते टायर फटने पर बिगड़ा गाड़ी का संतुलन , स्पीडर चेकर किस काम का?
सवाल-4-
कौन लौटाएगा उनकी बेटियां और बहनों को जिन्होंने परीक्षा के लिए भेजा था लेकिन वो काल के गाल में समा गई?
सवाल-5-
इतनी बड़ी घटना के बाद कार्यवाही होगी या फिर जिम्मेदार यूँ ही मामले को फाइलों में दफन कर देंगे ?
क्या जांच किया जाएगा इस दुर्घटना के पहलू का वजह? गाड़ी का फिटनेस, कागज और जरूरी दस्तावेज जो एक कुशल चालक और गाड़ी के लिए चाहिये होता है, आगे का पैमाना जाँच की आंच में पता चलेगा फिलहाल तीन की मौत में 11 लोग घायल है, जिसमे गाड़ी चालाक का भी ईलाज चल रहा है। फिर सिसवा बाजार की दुर्घटना सुलगना शुरू हो गया।क्या बाइक का ही होगा चालान ,सी एन जी आटो रिक्शा रायबरेली की दिल दहलाने वाली घटना ,किसके गाइड लाइन में आटो पर बैठती 11सावारिया,यह एक अहम सवाल बना हुआ है।
0 Comments