राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। एनएमएमएसई यानी राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा 2025 में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय वैना के छह मेधावियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। इस परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के शिक्षकों ने बुधवार को मिठाई के साथ माला पहनाकर बधाई दी। हर वर्ष आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में जनपद के 251 छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। इसमें शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के कम्पोजिट विद्यालय वैना की अर्चना साहनी, आलोक गिरि, विनय कुमार, प्रीति गुप्ता, अनीश कुमार भारती व गोरख कुमार शामिल हैं। विद्यालय के इन मेधावियों की सफलता पर सभी शिक्षक गदगद थे। प्राभारी प्रधानाध्यापक अंजना श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक कुमार प्रशांत, प्रीतम गुप्ता, अरमान अली, संध्या सिंह, ममता सिन्हा व सरवत अफरोज ने शिक्षकों ने बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया।
0 Comments