https://www.purvanchalrajya.com/

भारी मात्रा में अवैध असलहों के साथ बिहार के दो तस्कर की गिरफ्तार



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। भारी मात्रा में अवैध असलहों की डिलिवरी देने बलिया रहे दो बिहार के दो असलहा तस्कर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों अपराधी पूर्वांचल के कई जनपदों जिसमें बलिया मुख्य है में अवैध असलहों का कारोबार करते थे। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी व

सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने बिहार के दो शातिर अभियुक्त (अवैध असलहा तस्कर) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि बिहार के दो अपराधी असलहों की डिलेवरी के लिए बलिया आ रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादुर सिंह तथा निरीक्षक  विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक  हितेश कुमार प्रभारी स्वॉट टीम  व थाना कोतवाली पुलिस टीम के उपनिरीक्षक गिरिजेश सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाईन फोर्स के साथ महाबीर घाट के पास से सोनू कुमार ( 25 साल) पुत्र भरत ताँती निवासी महादेवपुर महौली थाना मुफस्सील जिला मुंगेर बिहार  व मो नबीउल्ला (42 साल) पुत्र स्व मो जैनुल निवासी मिर्जापुर बरदाह थाना मुफस्सील जिला मुंगेर बिहार को गिरफ्तार कर लिया। पिस्टल .32 बोर मय 10 मैगजीन .32 बोर मय 03 अदद तमन्चा 12 बोर मय 03 तमन्चा .315 बोर के साथ रविवार को श्रीराम घाट के पास से समय रात 01.14 बजे  गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनो के कब्जे से पांच पिस्टल .32 बोर 10 मैगजीन, .32 बोर तीन तमंचा .12 बोर तथा तीन तमंचा .315 बोर, एक मोटर साइकिल व दो मोबाइल बरामद किया है। दोनों अपराधियो पर बिहार के अलग-अलग थानों में मुकदमा पंजीकृत है। इनके साथ और लोगों की संलिप्तता हो सकती  है

Post a Comment

0 Comments