राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को दुबहड़ थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में मिली सफलता ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुबहड़ पुलिस टीम के उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद अपने हमराह सिपाही उपेन्द्र कुमार द्वारा देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित वारण्टी करते हुए जनाड़ी तिराहे पर मौजूद थे कि थाना दुबहड़ पर उसकी इच्छा के विरुद्ध विवाह या अवैध संबंध के लिए मजबूर करने के इरादे से अपहरण, बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के पंजीकृत मुकदमें से संबंधित अभियुक्त पिन्टू राजभऱ पुत्र जवाहिर राजभर निवासी बुल्लापुर थाना दुबहड़ जनपद बलिया को जनाड़ी तिराहा से समय 12.35 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।
0 Comments