https://www.purvanchalrajya.com/

होली में पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


महराजगंज घुघली नगर में होली त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष घुघली कुंवर गौरव सिंह ने चेतावनी दी कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों में कोई शांति भंग करने कोशिश किया तो उसके साथ सक्त से सक्त करवाई की जाएगी।होली का पर्व विशेष राष्ट्रीय त्योहार है और यह त्योहार भारत ही नहीं बल्कि विश्व के विविध धर्मों के लोगों को अपनी लोकप्रियता के कारण खींच लेता है।होली त्योहार के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए गुरुवार की दोपहर में घुघली थाना शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। थानाध्यक्ष  प्रभारी कुंवर गौरव सिंह,घुघली चौकी प्रभारी आर सी वरुण,जखीरा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र जैन सहित थाना क्षेत्र के समय पुलिस बल तैनात रहे।थाना प्रभारी ने लोगो को संबोधित किए कि शहर के अलावा किसी भी ग्रामीण इलाके में शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो वैसे असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।होली और जुमे को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। प्रशासन ने दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विशेष तैयारियां की हैं।पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

प्रशासन ने पीस कमेटी की बैठक में भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है। धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए स्थानीय समाजसेवकों और धार्मिक नेताओं से संवाद किया गया है। सुरक्षा के इन कड़े इंतजामों के बीच में जुमे और होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments