राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में होली त्यौहार को देखते हुए दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने मंगलवार को जनेश्वर सेतु पुल पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान से वाहन चालकों में हड़ कंप मच गया। बताते चले की बिहार बार्डर से सटे होने और पुल से आए दिन हो रही शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ये कार्यवाही करते हुए दुबहर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आए दिन कार्यवाही होती है जिससे बिहार जाने वाली शराब को जाने से रोका जाय।उन्होंने कहा कि आकस्मिक चेकिंग के दौरान बिहार में शराब बंदी होने के कारण शराब तस्कर बार्डर पर सक्रिय हो जाते है, जिसे रोकने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इस अभियान में उपनिरीक्षक मोती लाल, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक राज कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार समेत आदि शामिल थे।
0 Comments