https://www.purvanchalrajya.com/

बाजे गाजे के साथ पंच मुखी हनुमान मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा



महराजगंज,घुघली ब्लॉक अंतर्गत नरायनपुर छावनी टोला पर पंच  मुखी हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की झांकी गाजे बाजे के साथ निकाली  गई। पांच मुखी हनुमान जी का स्थापना हेतु निकली मूर्ति हठी माई ,मुंडेरी ढाला,पिपरिया कडजहा,मंगलवार बाजार हनुमान मंदिर,राम जानकी मंदिर का दर्शन,टैक्सी स्टैंड घुघली हनुमान का, मिलन कराते हुए , यथोचित स्थान पर हवन पूजन मंत्रोचार  के साथ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान हरिप्रसाद वीरेंद्र चौधरी अच्छे लाल अनिल चौधरी बेचू गुप्ता ठेकेदार सूरज सिंह उग्रसेन सिंह आदि समस्त ग्राम वासी यात्रा में शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments