राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी के नवागत थानाध्यक्ष विश्वदीप सिंह ने आने वाले त्योहार तथा महा शिवरात्रि को देखते हुए गुरुवार के दिन क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों से थानाध्यक्ष ने कहा कि आप सभी लोग पुलिस का सहयोग करे और अपने अपने गांव के छोटे से छोटे विवाद को निष्पक्ष होकर निपटाएं और मुझे इससे अवगत कराए जिससे मामले का निस्तारण हो सके। आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्दी एसओ ने कहा कि महाशिव रात्रि के दिन सभी लोग शांति तरीके से जुलूस निकाले। यदि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगा। इस मौके पर विकास खंड बेलहरी के प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रधान ओम प्रकाश पांडेय, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह, प्रधान धर्मवीर सिंह, प्रधान परमेश्वर यादव, धनंजय कुंवर, मोहन जी गुप्ता, नागेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, अखिलेश यादव, बीर बहादुर यादव, विनोद सिंह, संपूर्णानंद, बिरेंद्र मिश्र, ओमप्रकाश खरवार आदि मौजूद रहे।
0 Comments