राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। विकास खंड सोहांव के नरही ने संचालित होने वाले खेल प्रशिक्षण शिविर में माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय सचिव, वाराणसी व संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल विनोद राय का आगमन हुआ । खिलाड़ियों के प्रदर्शनी मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विनोद राय ने सभी बालिका व बालक वॉलीबाल खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया । बालिका वर्ग के मुकाबले में डीवीए ने नरही बी टीम को 2-1 से मात दी । वहीं बालक वर्ग के मैच में नरही ए ने एनवीसी को 3-0 से मात दी। विनोद राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन में सर्वोच्च अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। खेल सकारात्मक भाव से संघर्ष करते रहने के लिए प्रेरित करता है । वर्तमान परिदृश्य में खेल में असीमित संभावनाएं हैं, नियमित व अनुशासित अभ्यास के साथ खेल में अपना करियर बनाया जा सकता है । खिलाड़ी अपने परिश्रम व साधना की बदौलत अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करते हैं ।' विनोद राय ने प्रशिक्षण शिविर संचालन के लिए ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय की पीठ थपथपाई और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग का आश्वाशन दिया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज राय ने मुख्य अतिथि का स्वागत व एआरपी अम्बरीष तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया । इस दौरान सत्यजीत राय, कमलेश सिंह, शशिकांत उपाध्याय, संजय पांडे, अवनीश राय, रामनारायण पासवान, अजीत यादव, सुनील तिवारी, अनूप राय, संजय सिंह, ओमप्रकाश सिंह, शशिकांत ओझा, अभिषेक तिवारी, राजेश राय, शशिकांत यादव, अजय गुप्ता, सुमित ओझा समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे ।
0 Comments